Type Here to Get Search Results !

UP Election 2022

0

UP Election 2022 Voting LIVE: सुबह 11 बजे तक हुई इतनी वोटिंग, कई जगह EVM खराब होने की शिकायतें

Assembly Election Second Phase Voting: आज (14 फरवरी को) विधान सभा चुनाव का दूसरा चरण है. आज उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और गोवा में मतदान हो रहा है. यूपी की 55 विधान सभा सीटों पर वोटिंग जारी है. इसके अलावा गोवा और उत्तराखंड की सभी विधान सभा सीटों पर आज वोट डाले जा रहे हैं. चुनाव का ये चरण सभी राजनीतिक पार्टियों के लिए अहम है. कई दिग्गजों की साख दांव पर है.

UP Election 2022 Voting LIVE: सुबह 11 बजे तक हुई इतनी वोटिंग, कई जगह EVM खराब होने की शिकायतें
LIVE Blog
14 February 2022
12:25 PM

दूसरे चरण की वोटिंग के दौरान बिजनौर के नूरपुर में एक पोलिंग बूथ पर ईवीएम खराब हो गई है. ईवीएम खराब होने की वजह से मतदान रुक गया है. समाजवादी पार्टी ने ट्वीट करके प्रशासन से संज्ञान लेने की अपील की है.

12:14 PM

अमरोहा में प्रशासन के खिलाफ मतदाताओं ने प्रदर्शन किया. लिस्ट में नाम नहीं होने से ग्रामीण नाराज हैं. ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि उनका नाम लिस्ट से काटा गया है.

12:10 PM

जेल में बंद और रामपुर से सपा के प्रत्याशी आजम खान की पत्नी तंजीम फातिमा ने कहा कि वो यहां नहीं हैं लेकिन रामपुर की जनता उनके साथ है. वो पहले से ज्यादा वोटों से जीतेंगे.

12:04 PM

समाजवादी पार्टी के नेता अरविंद कुमार सिंह ने चुनाव आयोग को पत्र लिखकर यूपी में कई जगहों पर ईवीएम में गड़बड़ी की शिकायत की और हस्तक्षेप करने की मांग की.

11:53 AM

लोकतंत्र के इस पर्व में दिव्यांग वोटर भी बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं. उत्तराखंड के चमोली में दिव्यांग मतदाताओं ने वोट डाला.

11:45 AM

विधान सभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए वोटिंग जारी है. इस बीच सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट किया, 'जितना अधिक मतदान होगा, लोकतंत्र उतना अधिक बलवान होगा. मतदान करें!'

11:38 AM

आज सुबह 11 बजे तक यूपी के मुरादाबाद में 25.84 फीसदी, शाहजहांपुर में 21.55 प्रतिशत, बरेली में 22.68 फीसदी, अमरोहा में 22.99 प्रतिशत, बिजनौर में 24.91 फीसदी, रामपुर में 21.58 प्रतिशत और संभल में 22.91 फीसदी वोटिंग हो चुकी है.

11:37 AM

बरेली में राजस्व मंत्री छत्रपाल गंगवार जिस बूथ पर वोट डालने पहुंचे, वहां ईवीएम खराब हो गई. हालांकि थोड़ी देर में ही मशीन को ठीक कराकर मतदान दोबारा शुरू कराया गया.

11:23 AM

विधान सभा चुनाव के दूसरे चरण में सुबह 11 बजे तक यूपी में 23.03 फीसदी मतदान हुआ. वहीं उत्तराखंड 18.97 प्रतिशत और गोवा में सबसे ज्यादा 26.63 प्रतिशत मतदान आज सुबह 11 बजे तक हो चुका है.

11:21 AM

बुजुर्ग मतदाताओं में भी वोटिंग को लेकर खासा उत्साह है. उत्तराखंड के उत्तरकाशी में कई बुजुर्ग मतदाता वोट डालने के लिए पोलिंग बूथ पर पहुंचे.

11:07 AM

बरेली के नवाबगंज से सपा के प्रत्याशी भागवत गंगवार ने वोट डाला. उन्होंने कहा कि नवाबगंज से मैं जीत रहा हूं. हम 400 से ज्यादा सीट जीतेंगे. पिछली बार बीजेपी 17 साल से यूपी से बाहर थी, अब वो 50 साल तक सरकार में नहीं आएंगे.

10:14 AM

चंदौसी से बीजेपी की प्रत्याशी गुलाब देवी ने कहा कि राष्ट्रीय एकता हमारा मुद्दा है. यूपी में बीजेपी की सरकार बनेगी.

10:11 AM

बीजेपी नेता और कैबिनेट मंत्री जितिन प्रसाद ने मतदान किया. जितिन प्रसाद ने कहा कि मैं पूरे विश्वास से कह सकता हूं कि यूपी में दोबारा बीजेपी की सरकार बनने जा रही है. बीजेपी 300 से ज्यादा सीटें जीतेगी. पहले चरण में ही साफ हो गया कि लोग बीजेपी को वोट कर रहे हैं. दूसरे चरण में भी बीजेपी को दोबारा जनता का आशीर्वाद मिलेगा.

10:06 AM

पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता संतोष गंगवार ने कहा कि मतदाताओं का भरोसा बीजेपी के पक्ष में मजबूत हुआ है. इस बार 2017 के मुकाबले जीत का अंतर बढ़ जाएगा.

09:58 AM

स्वामी रामदेव ने पोलिंग बूथ पर पहुंचकर वोट डाला. स्वामी रामदेव ने कहा कि असदुद्दीन ओवैसी 18वीं सदी की बातें ना करें. हिजाब कभी भी चुनाव का मुद्दा नहीं हो सकता है. जिसका मन हो जनेऊ पहने, चोटी रखे या ना रखे. किसी को इसके लिए मजबूर नहीं किया जा सकता. बढ़-चढ़कर मतदान में हिस्सा लें.

09:44 AM

समाजवादी पार्टी के नेता इमरान मसूद ने कहा कि 55 में से 40 से 45 सीट समाजवादी पार्टी को मिलेंगी. ये चुनाव जैसा योगी आदित्यनाथ कह रहे हैं कि 80-20 का ही है लेकिन इस बार 80 फीसदी हमको मिलेंगी. सीएम योगी भूल गए हैं कि केरल सबसे साक्षर राज्य है. आप संवैधानिक कुर्सी पर बैठे हो और भाषण इस तरह के देते हो. क्या हिंदुस्तान शरीयत से चलता है? हिंदुस्तान संविधान से चलेगा. क्या भारतीय संस्कृति में सर ढकना पाप है. हिजाब के मुद्दे का उत्तर प्रदेश चुनाव से कोई लेना-देना नहीं है.

09:43 AM

तीनों राज्यों में विधान सभा चुनाव के लिए हो रही वोटिंग की बात करें तो आज सुबह 9 बजे तक सबसे ज्यादा मतदान गोवा में हुआ. गोवा में सुबह 9 बजे 11.04 फीसदी वोटिंग हुई.

09:37 AM

दूसरे चरण में उत्तराखंड में आज सुबह 9 बजे तक 5.15 फीसदी वोटिंग हुई है. यहां वोटिंग की रफ्तार धीमी है.

09:22 AM

विधान सभा चुनाव के दूसरे चरण में आज सुबह 9 बजे तक यूपी में 9.45 फीसदी वोटिंग हो चुकी है. बिजनौर में 9 फीसदी, संभल में 9.1 प्रतिशत, शाहजहांपुर में 7.84 प्रतिशत, अमरोहा में 10.83 फीसदी और चंदौसी में 7.5 फीसदी मतदान आज सुबह 9 बजे तक हो चुका है.

09:11 AM

गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कहा कि गोवा में बीजेपी 22 से ज्यादा सीटें जीतेगी. भारी संख्या में मतदान करें.

08:39 AM

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने वोट डाला. वोटिंग करने के बाद सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उत्तराखंड में फिर से बीजेपी की सरकार बनेगी.

08:36 AM

कांग्रेस नेता और उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि मुख्यमंत्री कौन होगा ये पार्टी तय करेगी. बीजेपी ने शराब-पैसे बांटे, हमने इलेक्शन कमीशन में शिकायत की है. जनता से अपील करूंगा कि आप निर्भीकता के साथ वोट करें. गृह मंत्री अमित शाह ने मुझे कुत्ता कहा है, जनता देख रही है. मैं तो कुत्ते को भैरव का रूप मानता हूं. (इनपुट- शिवांगी ठाकुर)

08:17 AM

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सरकार सबका साथ, सबका विकास और सबका प्रयास पर काम कर रही है. ये नया भारत संविधान से चलेगा, शरीयत से नहीं. कयामत के दिन तक गजवा-ए-हिंद का सपना साकार नहीं होगा.

08:07 AM

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कानून का भय हर उस व्यक्ति में होना चाहिए जो अपराध करता है. पहले यूपी में अराजकता चरम पर थी. पिछले 5 साल 

Post a Comment

0 Comments